अाज विश्व महिला दिवस है, विश्व पर अगले समय पर
महिला की संख्या पर बहुत कमी आ जाएगी, जिसकी मूल कारण कन्या भ्रूण हत्या, लोगो और समाज को जागरूक होना चाहिए, नारी होगी तो जीवन की प्रकिया निरंतर चलती रहेगी।
आज के समय पर बेटी, नारी, महिला की सुरक्षा, सम्मान, की बहुत जरुरत है ।
हमारे देश पर पढाई, पर विशेष ध्यान नही होता है, गाव पर बच्ची को नही पढायी जाती है, समाज के उच्च पद पर बैठे सदस्य भी ध्यान नही देते हैं ।
बेटी पढेगी तो आगे बढेगी।
आज आधुनिक भारतवर्ष पर लोग सोशल मीडिया के माध्यम से नारी सम्मान और सुरक्षा पर प्रचार प्रसार कि अत्यधिक आवश्यकता है ।
बेटी बचाओ,
महिला कंधे से कंधा मिलाकर देश के विभिन्न भागों पर अपनी सहभागिता दे रही है ।
राजनीति, खेल, देश सेवा, ग्रामीण विकास, आदि पद पर अपना और देश का नाम गौरवान्वित कर रही है ।
सभी को बहुत बधाई ।।।।

