हम सब समाज के अधीन अपने जीवन का निर्वाह करते है, समाज के बाहरी, एवं आंतरिक सोच एवं तरह की निति,परंपरा जो कि असमानता दोष उतपनन कराती है, उसे परिवर्तन बदलने की आवश्यकता है, जिससे समाज के सोच और विकास पर जौर के कारण हम पिछड रहे है।।।।@@@@@@@ समाज, पर मतभेद नही रहेगा तो समाज का पून विकास होगा, तब जाकर हम अच्छे समाज बनाने पर काम करन सकेंगे ।।।